खैर इनमें जिन जिन की टक्कर होने वाली हैं, उनमें आमिर और जॉन अब्राहम की फ़िल्में, 'पीके और 'वेलकम बैक' है जो 19 दिसंबर को रिलीज होगी। हालाँकि 'वेलकम बैक' के निर्देशक नहीं चाहते कि वह 'पीके' के साथ अपनी फिल्म को रिलीज कर के दोनों फिल्मों को नुकसान में डालें। जिसके चलते इसमें फेर बदल भी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक खबर यही है।
वहीं सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' जिसका हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है वह भी अनुराग कश्यप की फिल्म 'अगली' से सिने-स्क्रीन पर टकराएगी। ये दोनों ही फ़िल्में 19 सितंबर को रिलीज होगी।
वहीं सबसे ज्यादा मनोरंजक टकरावों में ऋतिक की 'बैंग बैंग' और शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' है। ये दोनों ही फ़िल्में 2 अक्टूबर को रिलीज होंगी। वहीं इनके अलावा अभिषेक बच्चन की 'ऑल इज़ वेल' और अर्जुन कपूर की फिल्म 'तेवर' दोनों ही 5 दिसंबर को रिलीज होंगी।
इनमें एक और मजेदार टकराव है प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' और 'दावत-ए-इश्क' के बीच, जिनमें से दोनों ही फ़िल्में 5 सितंबर को रिलीज होनी हैं।
वहीं अर्जुन कपूर की एक और फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' बिपाशा बासु की फिल्म 'क्रिएचर 3डी' के साथ 12 सितंबर को टकराएगी। वहीं इनकी जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर लिखा है, " 2014 के सबसे मजेदार टकराव, 'पीके' और 'वेलकम बैक' 19 दिसंबर।"
वहीं ऋतिक, सोनम और शाहिद में से किस की फिल्म किसके साथ टकराएगी इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, "2014 के सबसे मजेदार टकराव, 'खूबसूरत' और 'अगली' 19 सितंबर, 'बैंग बैंग' और 'हैदर' 2 अक्टूबर, 'ऑल इज़ वेल' और 'तेवर' 5 दिसंबर।"
प्रियंका और परिणीति की फिल्मों के टकराव के बारे में उन्होंने ट्वीट किया है। "2014 के सबसे मजेदार टकराव, 'मैरी कॉम' और 'दावत-ए-इश्क' 5 सितंबर, 'फाइंडिंग फैनी' और 'क्रिएचर 3डी' 12 सितंबर।"
वहीं इनके अलावा रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी और साहिल प्रेम की फिल्म 'मैड अबाउट डांस' भी है जो रिलीज के लिए कतार में हैं और ये फ़िल्में 22 अगस्त को सिने-स्क्रीन पर आमने सामने होंगी।