अभिनेता विद्युत जामवाल ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अब तक सिर्फ खलनायकों के किरदार निभाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि अजीत, सूर्या और विजय जैसे सुपस्टार्स के साथ काम करके वह खुद भी एक स्टार जैसा महसूस करते हैं।
विद्युत ने आईएएनएस को बताया, "चूंकि मैं बॉलीवुड और दक्षिण सिनेमा दोनों जगह काम कर रहा हूं। तो मुझे लगता है कि दोनों जगहों पर मेरी अपनी पहचान है। मेरे प्रशंसक दोनों जगहों पर हैं। मैंने दक्षिण के सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और वहां जाता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे मैं भी एक स्टार हूं। जैसे मैंने अपना स्टारडम पा लिया है।"
जामवाल दक्षिण सिनेमा में 'बिल्ला2' 'शक्ति' और 'थुप्पक्की' में नकारात्मक भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन तमिल फिल्म 'अंजान' में वह अलग तरह की भूमिका में नजर आएंगे।
जामवाल ने कहा, "फिल्म 'अंजान' में मेरी भूमिका मेरी और फिल्मों जैसी नहीं है। ऐसी भूमिका मैंने पहले नहीं की है। मैं अपनी भूमिका को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक हूं।"
'अंजान' में अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और जामवाल उनके सहयोगी हैं। दोनों मिलकर बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम देते हैं।
फिल्म में मनोज बाजपेई, दलीप ताहिल, आसिफ बसरा और राजपाल यादव जैसे बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार भी हैं।
निर्देशक एन. लिंगुस्वामी की फिल्म 'अंजान' 15 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।
Friday, July 25, 2014 12:40 IST