'बैंग बैंग' का टीजर बुधवार को सुबह यू ट्यूब पर आया और इसने सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही 23 लाख हिट्स बटोर लिए। फिल्म के लिए दर्शकों का इतना प्रेम और उत्सुकता देख कर फिल्म की टीम समेत ऋतिक और कैट फूले नहीं समा रहे हैं।
ऋतिक इतने खुश हैं कि उन्हें इसके लिए फिल्म की टीम पर भी नाज हो गया है। ऋतिक कहते हैं, "'बैंग बैंग' की पूरी टीम पर नाज है, विशेषकर फिल्म के निर्देशक पर। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं खुश हूं कि हम सभी दर्शकों को 58 सेकेंड में आनंद देने में समर्थ हैं। यह आखिरकार उन्हीं के लिए है।"
वहीं, कैटरीना ने कहा, "हमारी फिल्म की झलक को मिली यह प्रतिक्रिया वास्तव में अभिभूत कर देने वाली है और मुझे खुशी है कि हमारी तरह सभी बेसब्री से 'बैंग बैंग' का इंतजार कर रहे हैं।"
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'बैंग बैंग' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होगी।
Friday, July 25, 2014 12:40 IST