Bollywood News

पाकिस्तान में सलमान, इमरान के ढेरों प्रशंसक: हुमैमा

पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक आगामी फिल्म ​'​राजा नटवरलाल​'​ में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। उनका कहना है कि पाकिस्तान में सुपरस्टार सलमान खान के साथ साथ हाशमी के भी बहुत चाहने वाले हैं।​

​ उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश में लोगों को लगता है कि इमरान पाकिस्तानी हैं। हुमैमा ने आईएएनएस को बताया​,​ ​"​पाकिस्तान में बहुत बड़ी तादाद में इमरान और सलमान ​के ​चाहने वाले हैं और उनकी फिल्मों को पाकिस्तान में अच्छी शुरुआत मिलती है।​"​

​ उन्होंने कहा ​,​ ​"दर्शक उनके दीवाने हैं। यहां तक कि कई लोगों को लगता है कि इमरान पाकिस्तानी हैं। इसलिए ​मुझे यकीन है कि मेरी फिल्म ​'राजा नटवरलाल​'​ को पाकिस्तान में बहुत जबर्दस्त शुरुआत मिलेगी।​" कुणाल देशमुख निर्देशित ​'​राजा नटवरलाल​'​ 29 अगस्त को रिलीज होनी है।

End of content

No more pages to load