पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक आगामी फिल्म 'राजा नटवरलाल' में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। उनका कहना है कि पाकिस्तान में सुपरस्टार सलमान खान के साथ साथ हाशमी के भी बहुत चाहने वाले हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश में लोगों को लगता है कि इमरान पाकिस्तानी हैं। हुमैमा ने आईएएनएस को बताया, "पाकिस्तान में बहुत बड़ी तादाद में इमरान और सलमान के चाहने वाले हैं और उनकी फिल्मों को पाकिस्तान में अच्छी शुरुआत मिलती है।"
उन्होंने कहा , "दर्शक उनके दीवाने हैं। यहां तक कि कई लोगों को लगता है कि इमरान पाकिस्तानी हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि मेरी फिल्म 'राजा नटवरलाल' को पाकिस्तान में बहुत जबर्दस्त शुरुआत मिलेगी।" कुणाल देशमुख निर्देशित 'राजा नटवरलाल' 29 अगस्त को रिलीज होनी है।
पाकिस्तान में सलमान, इमरान के ढेरों प्रशंसक: हुमैमा
Friday, July 25, 2014 21:16 IST
