रीमेक का शीर्षक 'डीइटी' होगा। रीमेक का निर्देशन नील्स आर्डन ओप्लेव करेंगे। उन्हें फिल्म 'द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू' के निर्देशन से खूब प्रसिद्धि मिली है, जबकि जॉस रिवेरा (द मोटरसाइकिल डायरीज) और रिचर्ड रेगन (तेहरान) ने रीमेक की पटकथा लिखी है।
'डीइटी' अपने लापता पति की तलाश में कोलकाता आने वाली एक अमेरिकी महिला की रोमांचपूर्ण कहानी है। इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेंमेंट करेगी और वही इसमें पैसे भी लगाएगी। फिल्म का निर्माण फरवरी, 2015 में शुरू होना है। फिल्म की शूटिंग कोलकाता में होगी।
वाईआरएफ एंटरटेंमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदय चोपड़ा को यकीन है कि 'कहानी' को 'डीइटी' में तब्दील करने के लिहाज से नील्स एकदम सही निर्देशक हैं।