सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किक' में बहुत सारे स्टंट और मारधाड़ की है। फिल्म की नायिका जैकलिन फर्नाडीज कहती हैं कि इमारत से लगाई एक छलांग उन स्टंट में सबसे ज्यादा डराने वाली थी। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की एक विशेष 'मेकिंग ऑफ द एक्शन' वीडियो रिलीज की है।
28 वर्षीया जैकलिन ने इस वीडियो के लॉन्च के मौके पर कहा, "उन्होंने इमारत से छलांग लगाई। हम इमारत को अपने होटल से देख सकते थे और अब इसे पर्दे पर देख रही हूं तो मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी है, 'वे ऐसा कैसे कर सकते हैं?' यह बहुत डरावना है।"
सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई 'किक' में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रणदीप हुड्डा भी हैं। यह फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन की पहली फिल्म है।
Saturday, July 26, 2014 15:44 IST