इमरान हाशमी के साथ 'राजा नटवरलाल' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहीं पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैमा मलिक पर्दे पर इमरान की रूमानियत से काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि इमरान रोमांस में अच्छे हैं। फिल्म में इमरान के साथ चुंबन के कुछ दृश्य करने वाली हुमैमा ने एक साक्षात्कार में कहा, "इमरान ने बहुत परेशान किया। वह आपको आपको बहुत तंग करेंगे, लेकिन उनकी एक बात अच्छी है कि वह रोमांस के मामले में अच्छे हैं।"
हुमैमा ने कहा, "वह बहुत शांत व्यक्ति और बहुत अच्छे सह-कलाकार हैं।" इमरान के पेशेवार रवैये और काम की तारीफ करते हुए हुमैमा ने कहा, "काम के समय वह आपको शिक्षा नहीं, बल्कि आपकी जगह देते हैं। मैंने बहुत से अभिनेताओं के साथ काम किया है, वे आपके दृश्य में भी अपना इनपुट देते हैं। लेकिन इमरान के साथ ऐसा नहीं है, वह सब कुछ निर्देशक पर छोड़ देते हैं।"
यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी 'राजा नटवरलाल' का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया है। फिल्म में परेश रावल और के के मेनन भी नजर आएंगे। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी।
Saturday, July 26, 2014 15:44 IST