अभिषेक बच्चन, एक बायॉपिक बनाने के इच्छुक हैं और वह भी क्रिकेट सनसनी युवराज सिंह के जीवन पर। अभिषेक युवराज की जिदंगी से पूरी तरह से प्रभावित हैं और उनके संघर्ष को सिने-पर्दे पर उतारने के इच्छुक हैं।
वह कहते हैं, "मैं उनकी जिंदगी पर एक बायॉपिक बनाना पसंद करूँगा। उनका जीवन बेहद शानदार रहा है। वह एक यौद्धा हैं। मैं कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी का नाम आसानी से ले सकता था लेकिन मैं युवराज का नाम लूंगा। मुझे उनका करियर ग्राफ और उनकी जुझारू क्षमता पसंद है।"
हाल ही में अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के संवाददाता सम्मेलन में अभिषेक ने पत्रकारों से कहा, "युवराज सिंह की जिंदगी शानदार रही है। वह योद्धा है। उनकी चयन प्रक्रिया, युवा सुपरस्टार होना, कैंसर से लडऩा, वापसी करना, विश्व कप खेलना बेहद शानदार है।"
युवराज सिंह एक यौद्धा हैं, मैं उनपर फिल्म बनाना चाहूंगा: अभिषेक बच्चन
Saturday, July 26, 2014 15:44 IST
