धनुष सोमवार को 31 साल के हो गए। उन्होंने रविवार रात अपने परिवार और बेहद करीबी दोस्तों के साथ सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। वह इन दिनों मुंबई में निर्देशक आर. बालाकृष्णन की फिल्म 'शमिताभ' की शूटिंग में व्यस्त हैं, और अपना जन्मदिन माता-पिता के साथ मनाने के लिए चेन्नई आए थे।
धनुष के करीबी सूत्रों ने बताया, "धनुष अपने माता-पिता और पत्नी ऐश्वर्य के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए आए हैं। उनकी पत्नी ने पिछली रात उनके लिए एक पार्टी रखी थी और उसमें फिल्म जगत के उनके करीबी मित्र और परिवार वाले शामिल हुए थे।"
धनुष के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने वाली हस्तियों में तमिल अभिनेता सिलमबरसन उर्फ सिम्बू, सूर्या, अभिनेत्री अमाला पाल और सुरभि रहे। धनुष के भाई सेल्वराघवन और उनकी भाभी गीतांजलि सेल्वराघवन भी उनके जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए। सूत्र ने बताया, "धनुष के जन्मदिन पर उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'वेल्ला इल्ला पट्टाथारी' की सफलता का जश्न भी मनाया गया।"
Monday, July 28, 2014 17:18 IST