कुछ समय से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह भी फिल्मों में आने के लिए योजना बना रही है। लेकिन इसके बारे में करीना का कहना तो कुछ और ही है, वह कहती हैं कि सारा को फिल्मों में कोई रूचि ही नहीं है।"
करीना कहती है, "सारा को फिल्मों में कोई रूचि नहीं है। वह कोलंबिया में पढ़ाई कर रही है। अभी उसके पास पांच साल और हैं। अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है।मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें आती कहाँ से हैं।"
Monday, July 28, 2014 17:18 IST