सुपर स्टार अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड की नामी हस्तियां प्रो कबड्डी लीग के पहले मैच में अभिषेक बच्चन की टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचीं।
अमिताभ के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्य राय, जया बच्चन, फराह खान, बोमन ईरानी, सोनाली बेंद्रे शनिवार शाम यहां एनएससीआई स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे जहां अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स यू मुम्बा टीम से हार गयी।
अमिताभ ने लिखा, "प्रो कबड्डी आज शुरू हुई। जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुम्बा... हम हार गए। कोई मलाल नहीं, बहुत रोमांचक माहौल। " महान क्रिक्रेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ 'गुरू ' स्टार की टीम के समर्थन में पहुंचे। बच्चन परिवार के पारिवारिक मित्र रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी भी पत्नी टीना के साथ नजर आए।
Monday, July 28, 2014 17:18 IST