राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म पी.के. के पोस्ट प्रोडक्शन में तो जुट गए हैं, लेकिन अभी तक इस फिल्म के कुछ सीन शूट होना बाकी है, जिसमें एक गाना भी शामिल है, जिसे देशभर में फिल्माया जाना है। ख़ास बात ये है कि यह दृश्य सिर्फ आमिर पर ही फिल्माए जाने हैं।
प्रोडक्शन हाउस के करीबी एक सूत्र का कहना है, "फिल्म की शूटिंग तभी शुरू हो सकती है, जब आमिर खान अपना कुछ वजन घटा लेंगे, और शरीर के कुछ हिस्सों को फिल्म की मांग के अनुसार शेप में लेकर आ जाएंगे। ऐसा लगता है कि ऐसा अगस्त या सितंबर तक ही हो पाएगा।"
वहीं एक और सूत्र का यह भी कहना है, "यह शूट तो पहले से ही अगस्त या सितंबर तक होना तय था। इसमें एक गाना भी है, जिसे पूरे भारत में फिल्माया जाएगा। वहीं जो शूट्स बचे हुए हैं उन्हें दिल्ली में शूट किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ आमिर खान के ही शूट बचे हुए हैं।"
इसी सूत्र ने यह भी कहा कि निर्देशक इस फिल्म के उस पोस्टप्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जिन्हे फिल्माया जा चुका है। क्योंकि वह फिल्म की शूटिंग पूरी होने के इन्तजार में अपना समय बर्बाद नहीं कर सकते। जैसे ही फिल्म सितंबर तक पूरी शूट हो जाएगी इसके बाद अंतिम पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। और दिसंबर तक फिल्म शुरू हो जाएगी।
जब इसके लिए निर्देशक के वक्ता से संपर्क किया गया तो उसने कहा, "हाँ हमें अभी फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग करनी है, और इसके लिए 10 से 15 दिनों की शूटिंग अभी बची है।"
Monday, July 28, 2014 17:18 IST