अगर सूत्रों की माने तो, बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर अब अपनी कार बेचना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।
एक सूत्र कहता है, "रणबीर ने पिछले साल एक नई कार खरीदी थी, और इस से पहले वह जिस कार का प्रयोग कर रहे थे वह सिर्फ गैराज में ही खडी रहती थी। इसी लिए वह इसे बेचना चाहते थे, लेकिन उनकी मुश्किल ये थी कि उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पा रहा था।"
रणबीर के करीबी एक सूत्र का कहना है, "वैसे रणबीर के पास इन दोनों के अलावा भी और कारें हैं। जिनमें ऑडी ए 8, ऑडी आर8, रेंज रोवर और एक मर्सिडीज बेंज- जी63 जैसे मॉडल शामिल हैं। हालाँकि रणबीर को अपनी इन कारों से भी प्रेम है, लेकिन जब से उन्होंने नई गाडी खरीदी है, तभी से उनकी बाकी कारे सिर्फ गैराज में कड़ी हैं। इसी के चलते रणबीर कपूर ने अपनी कार को बेचने फैंसला किया है। लेकिन वह इन्हे एक दम नहीं बेच देना चाहते। वह इन्हे किसी ऐसे इंसान को देना चाहते हैं, जो इनकी अच्छे से देखभाल कर सकें। लेकिन उन्हें इस तरह के खरीददार ही नहीं मिल रहे हैं।"
Monday, July 28, 2014 17:18 IST