सलमान खान को सबसे इलिजिबल बैचलर के तौर पर जाना जाता है, और बॉलीवुड समेत उनके सभी चाहने वालों को इस बात का इन्तजार है कि सलमान शादी कब करेंगे और किस से करेंगे। लेकिन अब सलमान ने उन सभी की इस सोच पर पानी फेर दिया है।
सलमान ने डीडी न्यूज़ के साथ एक टॉक शो में खुलासा किया कि वह कभी भी शादी ही नहीं करेंगे। यही नही उन्होंने यह भी कहा कि ना ही तो उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा है और ना ही वह फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। वह तो बस एक्टिंग जारी रखेंगे और जैसे जी रहे हैं वैसे ही जीते रहेंगे।
'किक' में गरीब और अनाथ बच्चों के इलाज के लिए डेविल का रूप धारण कर, चोरी करने वाले सलमान ने अपने इस साक्षात्कार में यह भी कहा कि वह अपना सारा ध्यान 'बीइंग ह्यूमन' पर ही लगाना चाहते हैं। वह अपने सामजिक कार्यों से ही संतुष्ट हैं।
Monday, July 28, 2014 17:18 IST