ताजा तरीन फिल्म 'किक' के साथ फिल्म कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने अपने दो सिनेप्लेक्स भी लॉन्च किए हैं। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में दी। कंपनी ने शुक्रवार 25 जुलाई, 2014 को महाराष्ट्र के सांगली जिला मुख्यालय में चार पर्दो वाला एक सिनेप्लेक्स लॉन्च किया।
कंपनी ने दूसरा सिनेप्लेक्स रविवार 27 जुलाई को हैदराबाद में लॉन्च किया। यह एक पर्दे वाला है। कंपनी ने बताया कि दोनों ही सिनेमाघरों में शुरुआत के दिन ही दर्शक दीर्घा पूरी तरह भर गई।
मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई की फिल्म बनाने वाली कंपनी मुक्ता आर्ट्स 'मुक्ता ए2 सिनेमाज' ब्रांड नाम से सिनेप्लेक्स श्रंखला चलाती है ।नए पांच पर्दो के जुड़ने के साथ ही अब कंपनी के पास कुल 24 पर्दे हो गए हैं। कंपनी ने बयान में कहा है कि अगले एक साल में वह देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 30 पर्दो के साथ विभिन्न नए सिनेप्लेक्स स्थापित करेगी।
Tuesday, July 29, 2014 16:45 IST