स्टाफ के लिए बिपाशा की दरियादिली

Tuesday, July 29, 2014 16:45 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड में ​फ़िल्मी सितारों के नखरों और उनके खर्चों के किस्से ​तो ​सुनने को मिलते​ ही रहते​ हैं। पर इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो इनकी परवाह किये बगैर दूसरों को खुश करने में लगे रहते हैं। उन्ही में से एक हैं बिपाशा बासु, जिन्हें उनके स्टाइलिस्ट के खर्चों ने निर्माताओं के सिर में दर्द कर दिया है।​

बिपाशा के करीबी सूत्रों का कहना है ​, "वे हमेशा अप ​ने​ स्टाफ का ख्याल रखती हैं। शूटिंग से लेकर फिल्म प्रमोशन तक बिपाशा ​अपने स्टाइल​ ​और मेकअप का बेहद ख्याल रखती हैं। प्रमोशन के दौरान जहां उनकी स्टायलिस्ट का खर्च 65,000 से 70,000 रुपये होते है। वहीं उनके हेयर एंड मेक अप का खर्चा करीब 20,000 आता है। इसके अलावा स्पॉट-बवाय और ड्राइवर का खर्चा अलग। लोगों के लिए यह भले ही खर्चे हो लेकिन बिपाशा के मुताबिक यह उनका हक है।​​

​ वे अपने स्टाफ के लिए आवाज़ बुलंद करती हैं। बिपाशा कहती हैं,​ "यह नई बात नहीं है। अक्सर एक्टर्स के स्टाफ की फीस फिल्म कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा होती है। उन्हें वही पैसे मिलते हैं जो प्रोडयूसर्स तय करते हैं।​

ऐसे में इसे ज्यादा खर्चा कहना सरासर गलत है। मुझे यह समझ में नहीं आता कि लोग इसे बदनाम क्यों करते हैं। हर कलाकार के स्टाफ उनके काम का पैसा मिलना चाहिए। चाहे फिल्म की शूटिंग हो या मूवी प्रमोशन।​"​

इस बात पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी बिपाशा से पूरी तरह सहमत हैं। वे कहते हैं, "​बिपाशा ने फिल्म प्रमोशन के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं लिया। फिर इस पर इतना हो हल्ला क्यों? जो कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है उसके मुताबिक शूटिंग से लेकर फिल्म प्रमोशन पर भी उनके स्टाफ का खर्च हम ही उठायेंगे।​"​

उम्मीद है कि बिपाशा की तरह दूसरे कलाकार भी अपने आसपास के लोगों के हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे। बिपाशा फिल्म ​'क्रीचर 3डी ​'​ में नज़र आने​ ​वाली हैं। इसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास और मुकुल देव हैं।​

इसे टी-सीरिज़ ने प्रोड्यूस किय है। जबकि विक्रम भट्ट इसके डायरेक्टर हैं। ​'​क्रीचर 3डी​'​ 12 सितंबर को ​पूरे भारत में रिलीज होगी।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT