बिपाशा के करीबी सूत्रों का कहना है , "वे हमेशा अप ने स्टाफ का ख्याल रखती हैं। शूटिंग से लेकर फिल्म प्रमोशन तक बिपाशा अपने स्टाइल और मेकअप का बेहद ख्याल रखती हैं। प्रमोशन के दौरान जहां उनकी स्टायलिस्ट का खर्च 65,000 से 70,000 रुपये होते है। वहीं उनके हेयर एंड मेक अप का खर्चा करीब 20,000 आता है। इसके अलावा स्पॉट-बवाय और ड्राइवर का खर्चा अलग। लोगों के लिए यह भले ही खर्चे हो लेकिन बिपाशा के मुताबिक यह उनका हक है।
वे अपने स्टाफ के लिए आवाज़ बुलंद करती हैं। बिपाशा कहती हैं, "यह नई बात नहीं है। अक्सर एक्टर्स के स्टाफ की फीस फिल्म कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा होती है। उन्हें वही पैसे मिलते हैं जो प्रोडयूसर्स तय करते हैं।
ऐसे में इसे ज्यादा खर्चा कहना सरासर गलत है। मुझे यह समझ में नहीं आता कि लोग इसे बदनाम क्यों करते हैं। हर कलाकार के स्टाफ उनके काम का पैसा मिलना चाहिए। चाहे फिल्म की शूटिंग हो या मूवी प्रमोशन।"
इस बात पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी बिपाशा से पूरी तरह सहमत हैं। वे कहते हैं, "बिपाशा ने फिल्म प्रमोशन के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं लिया। फिर इस पर इतना हो हल्ला क्यों? जो कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है उसके मुताबिक शूटिंग से लेकर फिल्म प्रमोशन पर भी उनके स्टाफ का खर्च हम ही उठायेंगे।"
उम्मीद है कि बिपाशा की तरह दूसरे कलाकार भी अपने आसपास के लोगों के हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे। बिपाशा फिल्म 'क्रीचर 3डी ' में नज़र आने वाली हैं। इसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास और मुकुल देव हैं।
इसे टी-सीरिज़ ने प्रोड्यूस किय है। जबकि विक्रम भट्ट इसके डायरेक्टर हैं। 'क्रीचर 3डी' 12 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज होगी।