तेलुगू में मूल 'किक' फिल्म बनाने वाले फिल्मकार सुरेंद्र रेड्डी को लगता है कि फिल्म के हिदी रीमेक ने उनकी फिल्म या सलमान खान के साथ न्याय नहीं किया। उनका कहना है कि रीमेक के निर्माता मूल फिल्म का मिजाज नहीं समझ पाए।
सुरेंद्र ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "फिल्म 'किक' का हिंदी रीमेक देखा। इसने यकीनन हमारी मूल फिल्म या सलमान के साथ न्याय नहीं किया । अगर फिल्म के निर्माता 'किक' का मिजाज समझ पाते तो यह सलमान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होती।"
25 जुलाई को रिलीज हुई 'किक' ने पहले दो दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
साजिद नाडियाडवाला निर्मित-निर्देशित 'किक' में जैकलिन फर्नाडीज, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मिथुन चक्रबर्ती और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिका में हैं। सुरेंद्र रेड्डी की मूल 'किक' फिल्म वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी। यह एक अति सफल और अभिनेता रवि तेजा के करियर की सबसे बड़ी सफल फिल्म साबित हुई।
Tuesday, July 29, 2014 16:45 IST