Bollywood News

​​'बजरंगी भाईजान' का मेरे निजी जीवन से कोई संबंध नहीं: करीना

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर और अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' एक ब्राह्मण लड़की और मुस्लिम लड़के की कहानी है​। करीना का कहना है कि फिल्म का उनके व्यक्तिगत जीवन से कोई संबंध नहीं है​।

​करीना कहती हैं, "फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी​। यह एक मुस्लिम लड़के और ब्राह्मण लड़की की कहानी है​। इसमें मेरे व्यक्तिगत जीवन से संबंधित कुछ भी नहीं है​। यह एक खूबसूरत मानवीय कहानी है​।"

​ उन्होंने कहा, "यह फिल्म खास है, क्योंकि इसका निर्माण सलमान कर रहे हैं और मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ काम कर रही हूं​। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने सभी खान कलाकारों के साथ उनके अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्मों में काम किया है​।​"

​​ 'बजरंगी भाईजान' का निर्देशन कबीर खान करेंगे​। सलमान खान के बैनर तले बनने जा रही यहा फिल्म अगले साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी​।​

End of content

No more pages to load