कोई संदेह नहीं है कि प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म 'मैरी कॉम' के लिए जी तोड़ मेहनत की है और वह दिख भी रहा है। लेकिन फिर भी यह बात अचंभे में डालने वाली है कि इस फिल्म के लिए वह सिर्फ अभिनय करने वाले मुक्केबाज नहीं बल्कि वास्तविक मुक्केबाजों से भिड़ी है।
प्रियंका का इस बारे में कहना है, "इस फिल्म में मुझे रियल लाइफ मुक्केबाजों के साथ मुक्केबाजी करनी पड़ी। उनके साथ शूटिंग करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि वे नहीं जानती थीं कि मुक्का मारने की एक्टिंग कैसे की जाती है। वे कई बार सही में पंच मार देती थीं। इसलिए मुझे कई बार मुक्का भी पड़ा, जो वाकई काफी तगड़ा होता था।"
ओमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है।
Tuesday, July 29, 2014 16:45 IST