निर्देशक मोहित सूरी जिन्होंने हाल ही में 'एक विलेन' जैसी हिट फिल्म दी है, उन्होंने आखिर अपना एक दशक पुराना एक सपना पूरा किया है। सूत्रों की माने तो मोहित अपनी पहली छुट्टियों पर अपने दोस्त से मिलने यू.एस जाने के लिए 10 साल से सोच रहे थे, हाल ही में वे अपने दोस्त से यू.एस में मिले।
जब से मोहित सूरी ने निर्देषन में शुरुआत की है तब से उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते उन्हें वक्त ही नहीं मिल रहा था। अब जब की उनकी फिल्म रिलीज होकर हिट भी हो चुकी है और अब उन्हें कुछ खाली समय मिला तो वह अपने दोस्त से मिलने के लिए यू.एस चले गए। दोस्त से मिलने की उनकी यह मुराद 10 साल बाद पूरी हुई।
मोहित सूरी पहले यू. के. गए वहा उनकी पत्नी को मिलने के पश्चात यू.एस. के लिए उड़ान भरी।
Wednesday, July 30, 2014 13:34 IST