एक्ट्रेस असिन की सामाजिक और परोपकार की भावना के लिए सभी उन्हें जानते हैं। यह सिलसिला आगे भी इस तरह बरकरार रहेगा। क्योंकि असिन ने एक काबिले तारीफ प्रण लिया है।
उन्होंने वादा किया है कि उनकी मौत के बाद वे अपने अंग और आँखो काे दान करेंगी। असिन के अच्छे और सामाजिक कार्यों का हमेशा से ही लोगों ने समर्थन किया है। इससे पहले वे कई बार ब्लड डोनेट कर चुकी हैं।
अपने अंग दान को लेकर असिन कहती हैं, "यह कुछ ऐसा है जो हमेशा से करना चाहती थी। मैं आशा करती हु मेरे इस कदम से लोगो में जागरूकता बना सकूँ और इस अच्छे कार्य में और ज्यादा लोग जुड़े तो जरुरत मंद लोगो को यह एक बड़ी मदद होगी।
असिन अपनी आगमी फिल्म 'ऑल इज़ वेल' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएँगी।
Wednesday, July 30, 2014 13:34 IST