अब तक अजय और शाहरुख के बीच के टकराव की खबरें खूब चर्चा का विषय रही हैं। वहीं हाल ही में यह भी खबर आई कि अजय और शाहरुख के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है। जिसमें यह भी कहा जा रहा था कि शायद रोहित ने दोनों के बीच शांति समझौता करवाया है। लेकिन अजय ने इन खबरों का खंडन किया है।
अजय का कहना है कि नहीं यह सही नहीं है कि हमारे बीच रोहित ने समझौता करवाया है बल्कि जब हमारे बीच कोई झगड़ा या मन मुटाव ही नहीं था तो झगड़ा खत्म करने का तो सवाल ही नही उठता।
अजय कहते हैं कि अब हमारे बीच ऐसी कोई समस्या नहीं है। वह 20 साल पहले की बात है जब हमारे बीच मन मुटाव हुआ करता था। लेकिन उस दौरान भी उन्होंने कभी भी मेरे विरोध में कुछ नहीं कहा और यही बात मेरी तरफ से भी है। हम भले ही रोज मर्रा में ड्रिंक के लिए ना मिले हो, लेकिन हमारी लड़ाई भी नही थी। आप जीवन में हर किसी के साथ अच्छे दोस्त नहीं हो सकते।
वहीं करण जौहर और काजोल के बीच के बिगड़े संबंधों के बारे में अजय कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या है। मेरे साथ करण की कैमिस्ट्री आज भी बराबर है। हमारे बीच में कभी भी इतने दोस्ताना संबंध नही रहे।"
शाहरुख के साथ झगड़ा ही नही था तो सुलह कहाँ से आई: अजय
Wednesday, July 30, 2014 13:34 IST
