श्रद्धा कपूर जो 'एक विलेन' जैसी सफल फिल्म के बाद एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' में जुट गई हैं, उन्हें फिल्म के लिए डांस प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है।
श्रद्धा कपूर रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में एक डांसर की भूमिका में दिखाई देने जा रही हैं। जाहिर सी बात है कि पहली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी बेहद खतरनाक डांस स्टेप्स होंगे। जिसके लिए श्रद्धा को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। इसी डांस प्रैक्टिस के दौरान उनकी मांशपेशियों में खिंचाव आ गया। जिसके चलते अब उन्हें फिजियोथेरेपी करवानी पड़ रही है। अब उन्हें एक हफ्ते के आराम की हिदायत दी गई है।
इसके बारे में श्रद्धा ने कहा, "यह अति उत्साह का नतीजा है, जिसने मांसपेशियों के खिंचाव को जन्म दिया है। मुझे लगता है कि मुझे रिहर्सल के दौरान और भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि आपको नहीं पता होता कि आपका शरीर कितना खिंचाव सह सकता है। लेकिन मुझे डांसिंग इतनी पसंद है, कि मैं प्रार्थना कर रही हूँ कि मैं जल्दी से ठीक हो जाऊं।"
इस फिल्म में श्रद्धा वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
Wednesday, July 30, 2014 18:02 IST