बॉलीवुड में दो फिल्मों का एक साथ रिलीज़ होना कोई नई बात नहीं है। दो फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने से अक्सर फिल्मों के अभिनेताओं के बीच तनातनी रहती है।
इससे सभी अनजान नहीं है। 2012 में जब फिल्म 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' एक ही दिन रिलीज़ हुई। तब किसी ने इसे शाहरुख और अजय के बीच दरार का नाम दिया था तो किसी ने इसे बेवकूफी कहा था। अब फिर से ऐसा ही एक नज़ारा 2 अक्टूबर को दिखेगा जब बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्में टकराएंगी।
2 अक्टूबर को गांधी जयंति के अवसर पर जहां शाहिद की 'हैदर' कश्मीर के आतंक से मिलवायेगी। वहीं 'बैंग बैंग' के साथ ऋतिक रोशन और कैटरिना कैफ एक्शन की एक नयी मिसाल पेश करेंगे। इन सबके बावजूद दो कलाकारों के बीच कोई तनातनी अब तक नहीं दिखी है।
खास बात तो यह है कि 23 जुलाई को ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग' के ट्रेलर को देखकर ना सिर्फ 'हैदर ' स्टार शाहिद ने जमकर उसकी तारीफ की बल्कि ऋतिक के ट्विटर अकाउंट पर जाकर उन्हें सबसे पहले शुभकामनायें भी दीं।
सूत्रों के मुताबिक यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं बल्कि शाहिद ने सचमुच ऋतिक की तारीफ की है। उन्हें अपनी फिल्म के साथ ऋतिक की इस फिल्म के रिलीज़ होने का कोई गम नहीं है। शाहीद मानते हैं कि दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं इसलिए डरना कैसा। जब इस बारे में जब शाहिद से बात की तो उनका हंसता हुआ जवाब आया। वे हंसते हुए बोले, "मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बात पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत है।"
Thursday, July 31, 2014 15:50 IST