बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'धूम-3' चीन की शीर्ष 10 फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म चीन के 400 शहरों में 2,000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर की 'धूम-3' इससे पूर्व तुर्की के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है।
यही नहीं, इसे तुर्की शीर्ष 10 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म का दर्जा प्राप्त है। अब इसने चीन की शीर्ष 10 फिल्मों की सूची में नौवें पायदान पर जगह बना ली है। 25 जुलाई को रिलीज हुई 'धूम-3' चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है। आचार्य ने इसकी पटकथा फिल्म निर्माता और वाईआरएफ के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लिखी।
Thursday, July 31, 2014 15:50 IST