ईद के पहले रिलीज हुई बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान की फिल्म 'किक' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। रिलीज के पांचवें दिन इसने सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं फिल्म ने अब तक 148.66 करोड़ की कमाई कर ली है।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "किक ने अपनी विजयी मार्च को बना कर रखा है, 21. 66 करोड़ बुधवार को कमाते हुए छः दिनों की कमाई 148. 66 करोड़।
फिल्म उद्योग के दूसरे विशेषज्ञ कोमल नाहटा ने भी फिल्म की कमाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा होने की पुष्टि की। जैकलीन फर्नाडिस और सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किक' का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म का संगीत भी काफी लोकप्रिय हुआ, जबकि सलमान खान द्वारा किए गए एक्शन सीन्स ने भी काफी चर्चा बटोरी।
Thursday, July 31, 2014 15:50 IST