प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था और इसने महज 33 घंटों में एक मिलियन से ज्यादा हिट्स लेकर बाकी ट्रेलरों को पीछे छोड़ दिया। लेकिन अब इस फिल्म का पहला गाना भी लॉन्च हो गया है जो बेहद प्रेरणादायक, और जोशीला है।
शशि सुमन द्वारा कंपोज़ और विशाल ददलानी द्वारा गाया यह गाना 'दिल ये जिद्दी है' वास्तव में बेहद प्रेरणादायक है, जिसमें प्रियंका के प्रभावी अभिनय और मेहनती अंदाज ने और जानदार बना दिया है।
इस बार 'मैरी कॉम' में अपने ग्लैमर्स रोल से बाहर निकल कर प्रियंका ने बेहद 'रफ्फ एंड टफ्फ' रुख अख्तियार किया है। फिल्म का ट्रेलर ही बता रहा है कि इसके लिए प्रियंका ने एक वास्तविक बॉक्सर का रूप धारण कर लिया है। उस पर प्रियंका का यह गाना फिल्म के लिए उत्सुकता और इंतजार बढ़ा रहा है।
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म पांच सितंबर को रिलीज होगी।
Thursday, July 31, 2014 16:36 IST