बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव आगे रमेश सिप्पी की फिल्म 'शिमला मिर्ची' में नजर आएंगे। उनका कहना है कि यह फिल्म असाधारण है और वह इसमें हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने को लेकर उत्साहित हैं।
राजकुमार ने बताया, "फिल्म 'शिमला मिर्ची' एक बहुत असाधारण फिल्म है। यह रोमांटिक-कॉमेडी है और फिल्म बहुत अलग तरह से बनने जा रही है। मैं रुपहले पर्दे पर हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
राजकुमार कहते हैं कि 'शिमला मिर्ची' के फिल्मकारों ने उनसे वजन बढ़ाने के लिए कहा है। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। राजकुमार ने बताया, "फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिमला में होगी और फिल्मकारों ने मुझसे वजन बढ़ाने के लिए कहा है।"
हेमा मालिनी संग रोमांस को लेकर उत्साहित हूँ: राजकुमार
Thursday, July 31, 2014 16:36 IST
