पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैमा मलिक 'राजा नटवरलाल' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में उन्हें इमरान हाशमी के साथ रोमांस करने का मौक़ा मिला है, लेकिन लगता है कि वह इमरान के रोमांटिक अंदाज की पूरी तरह से कायल हो गई हैं।
वैसे यह कोई अंदाजा नहीं है बल्कि सच्चाई है जहाँ कुछ ही दिनों पहले हुमैमा ने इमरान हाशमी के रोमांटिक अंदाज की जमकर तारीफ की थी अब वहीं वह फिल्म के रोमांटिक दृश्यों से इतनी खुश हैं कि उन्हें इन दृश्यों पर नाज है।
हुमैमा ने बुधवार को फिल्म के गाने की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, "फिल्म में कोई अश्लीलता नहीं है। यहां तक कि मुझे फिल्म में खूबसूरती से फिल्माए गए अपने रोमांटिक दृश्यों पर नाज है।"
उन्होंने कहा, "हर कोई अपने बच्चों और परिवार के साथ फिल्म देख सकता है।" कुणाल देशमुख निर्देशित 'राजा नटवरलाल' में परेश रावल और के के मेनन भी नजर आएंगे। फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी।
लगता है हाशमी के रोमांटिक अंदाज पर पूरी तरह से फ़िदा हैं हुमैमा
Thursday, July 31, 2014 16:36 IST
