ऋचा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने पहले भी मंच पर अभिनय किया है। लेकिन उनमें से ज्यादातर भूमिकाएं सहायक कलाकार की थी। मैंने मुख्य चरित्र वाले एक-दो नाटक भी किए, वह भी पांच साल पहले। यह बेहद कठिन काम है।"
ऋचा ने आगे कहा, "यदि लोग आपका अभिनय पसंद नहीं करते, आपके हास्यास्पद संवादों पर नहीं हंसते, तो प्रस्तुति पर ध्यान केंद्रित करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपको एक ही बार में पूरी कहानी का चित्रण करना होता है। यदि एक कलाकार से भूल होती है, तो अन्य कलाकारों का प्रदर्शन भी प्रभावित होता है और पूरा नाटक खराब हो जाता है। यह काफी चुनैतीपूर्ण होता है।"
ऋचा जल्द ही निखिल द्विवेदी के साथ फिल्म 'तमंचे' में दिखाई देने वाली है।