Bollywood News

'कॉमेडी नाइट्स' में आना घर वापसी जैसा है: सुनील ग्रोवर

हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर कहते हैं कि हास्य कार्यक्रम 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में लौटना घर वापसी और शो के मेजबान कपिल शर्मा से जुड़ना पुराने दोस्त से पुनर्मिलन जैसा है।​

​ सुनील ने पिछले साल 'कॉमेडी नाइट् विद कपिल' को अलविदा कह दिया था। वह शो में अब बिट्टू शर्मा (कपिल का किरदार) के ससुर की भूमिका में लौट आए हैं। ​ सुनील कहते हैं कि हां, हमने बुधवार रात वापसी वाली कड़ी की शूटिंग की। मैंने शूटिंग के लिए जाने से पहले शगुन की दही-चीनी खाई थी। यह घर वापसी जैसा था, लेकिन मैं यकीनन घबराया हुआ था।​

​ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर ​सुनील का​ कहना है कि जब वह शो में गए तो दर्शक सहज रूप से ​उन्हें ​सराहते रहे ​ और उन्हें बहुत अच्छा लगा।​ मैं भले ही कपिल से दूर था लेकिन हम तब भी हम एक-दूसरे के संपर्क में थे।​ शो में आने के बाद​ उन्होंने मेरा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।​

​ ​वह कहते हैं कि मुझे कभी नहीं लगा कि मैं इससे दूर गया था। 'कॉमेडी नाइट्स..' की टीम मेरा हिस्सा रही है और हमेशा रहेगी। ​वहीं अपने 'मैड इन इण्डिया' के असफल रहने के बारे में उनका कहना है कि कार्यक्रम के असफल रहने की बहुत सी वजह होती हैं। मैंने शो पर बहुत मेहनत की। लेकिन इस पर विचारने का कोई फायदा नहीं है। यह आगे बढ़ने का समय है।​

​ ​अब वह अपनी आगे की योजना के बारे में बताते हुए कहते हैं कि अब मेरा पूरा ध्यान शो पर है। यह मेरा बहुत समय लेगा और अगर 'गुत्थी' की वापसी होती है, तो यह मेरा और ज्यादा समय लेगा। मैं आपको बता दूं कि वह बहुत फरमाइशी लड़की है।

End of content

No more pages to load