आनेवाली फिल्म 'राजा नटवरलाल' से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर का आगाज करने जा रहीं पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैमा मलिक ने फिल्म के लिए अभिनेता इमरान हाशमी के साथ एक बरसात के गाने 'तेरे होके रहेंगे' की शूटिंग की है।
हुमैमा कहती हैं कि उन्होंने पहली बार बारिश में शूटिंग की और इसका पूरा लुत्फ उठाया। हुमैमा ने बुधवार को यहां गाने की लांचिंग के मौके पर कहा, "पहली बार मैंने बारिश में शूटिंग की। मुझे शूटिंग से पहले की रात याद है, मैंने गूगल पर बॉलीवुड के बारिश के गाने देखे थे।"
उन्होंने बताया, "बारिश के गाने की शूटिंग मेरे लिए दिलचस्प अनुभव था। मैंने बहुत लुत्फ उठाया। हमने बहुत मेहनत के साथ दो दिन में गाने की शूटिंग की थी।" 'तेरे होके रहेंगे' गाना अरिजीत सिंह ने गाया है।कुणाल देशमुख निर्देशित 'राजा नटवरलाल' में परेश रावल और के के मेनन भी नजर आएंगे। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Friday, August 01, 2014 17:34 IST