हाल ही में यो यो हनी सिंह और करीना कपूर की एक सेल्फ़ी देखने को मिल रही है, जिसे खुद हनी सिंह ने खींचा है। दरअसल उन्हें यह मौका मिला है फिल्म 'सिंघम 2' से जिसमें उन्हें अपनी गायिकी के योगदान का मौक़ा मिला है।
यह गाना जो करीना कपूर और 100 बच्चों के साथ फिल्माया गया है, हनी सिंह इसमें अपनी आवाज दे रहे हैं। इसी के मौके पर हनी सिंह को करीना के साथ एक सेल्फ़ी खिचँवाने का मौका मिल गया और उन्होंने इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर सभी के साथ साझा किया।
Friday, August 01, 2014 17:34 IST