सोनाक्षी सिन्हा आजकल बेहद खुश हैं, और उनकी इस ख़ुशी का कारण है इंग्लैंड में होने जा रहा स्टेज शो जिसमें वह हिस्सा लेने जा रही है। यह उनकी पहली लाइव परफॉर्मेंस है और वह इसके लिए रात और दिन उँगलियों पर गिण- गिण कर काट रही हैं।
हालाँकि इस से पहले कितने ही पुरुस्कार समारोह में परफॉर्म कर चुकी है। लेकिन इस बार उनकी ख़ुशी बेहद साफ़ दिख रही है। कहीं यह ऐसा तो नही है कि वह पहली बार इस समारोह में शाहिद कपूर के साथ हिस्सा लेने जा रही हैं।
Friday, August 01, 2014 17:34 IST