हाल ही में खबर थी, कि सलमान खान को फिल्म 'शुद्धि' के लिए 150 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। इस पर अब करण जौहर की टिप्पणी आ गई है, और उन्होंने इस खबर को गलत बताया है।
सिर्फ सलमान ही नही बल्कि आमिर और शाहरुख को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबर थी, जिसमें करण द्वारा उन्हें 300 करोड़ देने की अफवाहें थी। लेकिन अब इसके जवाब में करण ने ट्वीट किया है, "चलो कुछ खबरों को उनकी जगह दिखाई जाए...इसे कहते हैं सच...इसे पाना बहुत आसान है, लेकिन बना कर रखना मुश्किल। कथित तौर पर मैंने दो सुपरस्टारों को 300 करोड़ दिए हैं...हाँ!! अगर यह सच है तो मैं भी एक जॉब ढूंढ रहा हूँ!!"
Friday, August 01, 2014 17:34 IST