अपनी आगामी फिल्म 'पीके' के लिए आमिर खान अब एक और नई चीज खोज कर लाए हैं। इस बार वह एक बात करने वाली स्टैंड़ी इस फिल्म के लिए बनाएंगे जिसके जरिये आमिर आपसे बात करेंगे।
यह विचार आमिर और राजकुमार हिरानी ने मिलकर निकाला है। ऐसा बॉलीवुड में पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म के लिए बोलने वाली स्टैंड़ी का प्रयोग किया जा रहा है।
बॉलीवुड में पहली बार ऐसा नया तरीका अपनाया जा रहा है जिसमें एक बोलती हुई स्टैंड़ी का प्रयोग किया जाएगा। इन स्टैंड़ी को थियेटर में रखा जाएगा और इसमें आमिर आपसे बातें करेंगे। इसमें आमिर की आवाज को इंस्टॉल किया गया है।
वक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है, "बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक बात करती हुई स्टैंड़ी का प्रयोग किया जाएगा। यह मार्केटिंग रणनीति में एक नया और रोचक जोड़ होगा।"
Friday, August 01, 2014 17:34 IST