ऋतिक-सुजैन के तलाक के संबंध में 400 करोड़ गुजरभत्ता की खबर अब तक मीडिया में छाई रही, लेकिन अब ऋतिक ने उन सभी खबरों का खंडन कर दिया है। वहीं ऋतिक के बाद अब इस मामले में उनके वकील का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने तलाक मामले में 400 करोड़ की खबरों को सरासर झूठा बताया है।
इस मामले में तलाक की अर्जी दाखिल करने वाले वकील दीपेश मेहता का कहना है, "यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह की झूठी और बकवास बातें मीडिया में फ़ैल गई हैं।"
उन दोनों का वकील होने के नाते मैं आपको बता सकता हूँ, "वह दोनों ही परिपक्व लोग हैं, और जिम्मेदार माता-पिता हैं। उनके बीच का वित्तीय मामला उनका अपना बेहद व्यक्तिगत है। ऐसे में लोगों को उनके मामले को व्यक्तिगत ही रहने देना चाहिए।"
वहीं सुजैन की वकील मृणालिनी देशमुख का भी कहना है कि 400 करोड़ की गुजरा भत्ता वाली बातें सिर्फ अफवाह हैं।
Friday, August 01, 2014 17:34 IST