फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी को 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'गोलमाल' सीरिज सरीखी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उनका कहना है कि वह नई पीढ़ी के फिल्मकारों पर बराबर नजर रख रहे हैं।
रोहित फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, " मैं जानना चाहता हूं कि नई पीढ़ी क्या बना रही है और दर्शकों द्वारा किसे सराहा जा रहा है। मैं नए फिल्मकारों पर नजर रखता हूं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। मैंने हाल में डीवीडी पर '2 स्टेट्स' देखी।''
वह कहते हैं कि 'सिंघम रिटनर्स' में करीना कपूर एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 'सिंघम रिटनर्स' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म अजय देवगन फिल्म्स, रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
Monday, August 04, 2014 17:14 IST