Monday, August 04, 2014 17:14 IST
इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा है कि आजकल करीना कपूर खान अपनी तस्वीरों में अपनी लुक को लेकर काफी सजग हो गई हैं। तभी तो वह फोटो छपने से पहले अपनी सहमति के लिए पहले उन्हें अपने पास मंगवाती हैं और जिसके लिए करीना अनुमति देती हैं केवल वही तस्वीरें ही छापी जाती हैं।