टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने 100 कड़ियां पूरी कर ली हैं। शो के मेजबान-निर्माता कपिल शर्मा कहते हैं कि शुरुआत में उनसे सिर्फ 26 कड़ियां करने की बात कही गई थी। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जून, 2013 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ।
कपिल ने यहां कौन बनेगा करोड़पति 8 के लॉन्च पर एक समूह वार्ता में संवाददाताओं को बताया, शुरुआती करार 26 कड़ियों का था। जब शूटिंग शुरू हुई तो चैनल ने इसे 36 कड़ियों तक बढ़ाने की सोची। मैंने जब दो से तीन कड़ियों की शूटिंग कर ली तो उन्होंने मुझसे कहा कि चलिए 50 कड़ियां बनाते हैं। इसके प्रसारित होने और प्रतिक्रिया देखने के बाद उन्होंने कहा कि चलिए 100 कड़ियां बनाते हैं। जब इसकी 10 कड़ी प्रसारित हो गई तब उन्होंने कहा कि जितनी कड़ी बनाना चाहें बना लें।
कपिल अपने शो को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हैं, लेकिन वह फिल्मों में भी अभिनय करना चाहते हैं। कपिल ने कहा, लोग 250 फिल्में करते हैं, लेकिन फिर भी कोई उनका नाम नहीं जानता। मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग मुझे जानते हैं और यह सब इस शो की बदौलत है।
Monday, August 04, 2014 17:14 IST