परिणीति चोपड़ा के भाई सरज ने उनकी हालिया फिल्म 'दावत-ए- इश्क' में हबीब फ़ैज़ल के सह-निर्देशक के तौर काम किया है। अब क्योंकि परिणीति हबीब को फिल्म 'इश्कजादे' से जानती हैं इसीलिए वह चाहती थी कि उनके भाई को हबीब के साथ रहकर कुछ सीखने का मौक़ा मिले।
वहीं अब इस फिल्म में हबीब से निर्देशन के गुर सीखने के बाद सरज एक निर्देशक के तौर पर काम करने जा रहे हैं, और उन्हें इसका मौक़ा और कोई नहीं बल्कि यशराज फिल्म्स दे रहा है।
Monday, August 04, 2014 17:14 IST