सलमान और सूरज बड़जात्या जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को पूरे 20 साल हो गए हैं और इसी उपलक्ष में दोनों ने इसकी जमकर ख़ुशी मना रहे हैं।
यह फिल्म 20 साल पहले 5 अगस्त 1994 को यानी आज ही के दिन प्रदर्शित हुई थी। सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, रीमा लागू और आलोक नाथ की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म सुपर हिट फिल्म साबित हुई थीं।
इस मौके पर अनुपम ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी सफलतम फिल्मों में से एक 'हम आपके हैं कौन' की 20वीं वर्षगांठ पर बहुत-बहुत बधाई। ऐसी फिल्म बनाने के लिए आपका धन्यवाद सूरज।''
कहा जा रहा है कि सलमान और सूरज 'हम आपके हैं कौन' के 20 साल पूरे होने का जश्न अपनी नई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के सेट पर मना रहे हैं।
Tuesday, August 05, 2014 15:35 IST