सूत्रों की माने तो प्रियंका चोपड़ा की आगामी बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'मैरी कॉम' के निर्माता संजय लीला भंसाली और निर्देशक ओमंग कुमार के बीच भारी मतभेद आ गए हैं। कहा तो यहाँ तक भी जा रहा है कि भंसाली ने हाल ही में प्रियंका के लिए जो पार्टी रखी थी उसमें ओमंग कुमार को बुलाया तक भी नहीं।
एक सूत्र के अनुसार, "कहा जा है कि ओमंग कुमार प्रियंका चोपड़ा से फिल्म में दखलंदाजी के चलते नाराज हैं, लेकिन इस बार इस मामले से उनका कोई भी लेना देना नहीं है। बल्कि इस बार जो समस्या है वह फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और निर्देशक ओमंग कुमार के बीच है। और अब यह विवाद इतना बढ़ चुका है कि ओमंग कुमार को उस पार्टी में भी नहीं बुलाया गया, जो भंसाली ने प्रियंका के जन्मदिन के लिए रखी थी।"
हालाँकि निर्देशक के करीबी एक सूत्र का कहना ये कि निर्माता-निर्देशक के बीच कोई भी मतभेद नहीं है, "भंसाली ने उन्हें और प्रियंका को एक खास मेहमान के तौर पर निमंत्रित किया था, क्योंकि यह प्रियंका का जन्मदिन था। इन दिनों निर्माता-निर्देशक एक साथ मिलकर फिल्म के प्रोमोशन पर काम कर रहे हैं।"
वहीं इस मामले में ओमंग कुमार और भंसाली से बातचीत नहीं हो पाई है।
Tuesday, August 05, 2014 17:00 IST