जब रानी से पूछा गया कि क्या अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' आपकी फिल्म से पहले रिलीज हो रही है और दोनों ही पुलिस अधिकारीयों पर आधारित फिल्म है तो क्या इसका आपकी फिल्म पर कुछ प्रभाव पड़ेगा, इस पर उनका जवाब था कि अजय एक बहुत बड़े अभिनेता हैं और उनकी यह फिल्म बहुत बड़ी सीरीज है। मैंने उसे देखा है और मुझे वह बहुत पसंद आई है।
रानी कहती हैं, "हमारी फिल्म बहुत छोटी फिल्म है, और महिलाओं के पक्ष में एक छोटा सा प्रयास है। 'मर्दानी' की तुलना 'सिंघम रिटर्न्स' से नहीं की जानी चाहिए। जोकि कि एक बहुत बड़ी फिल्म है।"
वहीं अगर करीना की हालिया इच्छा पर गौर किया जाए, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है, इस पर रानी का कहना है कि करीना यह भूमिका बहुत अच्छे से निभा सकती हैं, "वह एक शानदार पुलिस बन सकती हैं। इंडस्ट्री में अलग-अलग किरदार निभाने की बहुत सी गुंजाईश हैं।"
जहाँ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' 15 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' 22 अगस्त को रिलीज होगी। रानी कहती हैं, "मैं आशा करती हूँ कि हर किसी को यह फिल्म पसंद आए। फिल्म को 'ए' प्रमाण पत्र मिला गया है और यह एक बहुत ही प्रासंगिक फिल्म है। मुझे लगता है कि अगर आप एक बेटी के माता-पिता हैं तो आपको उसे जूड़ों-कराटे और मार्शल आर्ट सिखानी चाहिए। आत्मसुरक्षा बहुत जरुरी हैं।"