Bollywood News

​शाहरुख न दोस्त, न दुश्मन: अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन और सुपरस्टार शाहरुख खान के तालमेल को लेकर बहुत बातें हुई हैं, लेकिन अजय का मानना है कि मीडिया ने बेवजह हंगामा मचाया। वह यहां तक कहते हैं कि अगर वे दुश्मन नहीं हैं, तो उनके बीच दोस्ती भी नहीं है।​

​ दोनों के बीच अपनी-अपनी फिल्म 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' की रिलीज को दी जाने वाली स्क्रीन को लेकर कथित झगड़ा हुआ था।

​ अजय ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि शाहरुख के साथ कोई तालमेल नहीं है। मैंने कहा था कि दोस्ती नहीं है और मैं उस पर अभी भी कायम हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मन हैं। हम सहकर्मी हैं और वह जो कर रहे हैं, मैं उसकी इज्जत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भी करते होंगे।​

​ झगड़े की खबरों के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, 'जब तक है जान' में शाहरुख का कोई हस्तक्षेप नहीं था। मसला अजय देवगन फिल्म्स और यश राज फिल्म्स में था। वे अपनी और मैं अपनी फिल्म बचाने की कोशिश कर रहा था।

End of content

No more pages to load