करण जौहर का कहना है कि दो दशक पहले आई सूरज बाडजात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' देखकर उन्होंने फिल्में बनाने का फैसला किया था।
उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "हम आपके हैं कौन' को 20 साल पूरे हो गए। इसी फिल्म ने मुझे फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया था।" पारिवारिक प्रेम और सौहार्द्र पर आधारित फिल्म में अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
माधुरी ने भी फिल्म की टीम को इस अवसर पर ट्विटर पर बड़े ही रचनात्मक लहजे में बधाइयां देते हुए लिखा, "वाह वाह सूरज जी, पिक्चर क्या बनाई! राजश्री और परिवार को बधाई हो बधाई! 'हम आपके हैं कौन' यादगार है।"
Wednesday, August 06, 2014 15:38 IST