Bollywood News

शादी मेरे लिये बहुत ​मायने रखती है:​ ​जैकलीन

​सलमान के साथ जैकलिन की फिल्म 'किक' ने 200 करोड़ का व्यापार कर उन्हें भी इस करोड़ के नंबर खेल में शामिल कर दिया है।

​ ​वहीं अगर जैकलिन की शादी के बारे में सोच पर नजर डाले तो उनका मानना है कि शादी ​उनके लिए बहुत मायने रखती है। ऐसे ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके लिये शादी बहुत महत्व रखती है। मैं इसके लिए बहुत ​ उत्साहित हूँ। आखिर मैं भी चाहती हूं कि मेरे बच्चे हों। जब मैं छोटी थी तो मुझे गुड़िया से खेलना बहुत अच्छा लगता था। अपनी गुड़ियाओं को ही मैं कभी-कभी अपने छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करती थी। अब बड़ी हो गई हूं तो इसके मायने अच्छी तरह समझ चुकी हूं।​

​ ​​जैकलीन कहती हैं कि मुझे ऐसा पार्टनर चाहिये जो ​जिदंगी के ​पूरे सफर में मेरे साथ रहे और मुझे समझे। छोटी-छोटी खुशियां देने में भी वह पीछे नहीं हटे। मैं फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ काम करके बहुत खुश हूं। मैं ​भाग्यशाली हूँ कि मुझे सलमान जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला।

End of content

No more pages to load