सलमान के साथ जैकलिन की फिल्म 'किक' ने 200 करोड़ का व्यापार कर उन्हें भी इस करोड़ के नंबर खेल में शामिल कर दिया है।
वहीं अगर जैकलिन की शादी के बारे में सोच पर नजर डाले तो उनका मानना है कि शादी उनके लिए बहुत मायने रखती है। ऐसे ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके लिये शादी बहुत महत्व रखती है। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ। आखिर मैं भी चाहती हूं कि मेरे बच्चे हों। जब मैं छोटी थी तो मुझे गुड़िया से खेलना बहुत अच्छा लगता था। अपनी गुड़ियाओं को ही मैं कभी-कभी अपने छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करती थी। अब बड़ी हो गई हूं तो इसके मायने अच्छी तरह समझ चुकी हूं।
जैकलीन कहती हैं कि मुझे ऐसा पार्टनर चाहिये जो जिदंगी के पूरे सफर में मेरे साथ रहे और मुझे समझे। छोटी-छोटी खुशियां देने में भी वह पीछे नहीं हटे। मैं फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ काम करके बहुत खुश हूं। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे सलमान जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला।
शादी मेरे लिये बहुत मायने रखती है: जैकलीन
Thursday, August 07, 2014 15:02 IST
