71 वर्षीय अमिताभ ने उन दोनों के साथ 'हौसलेबाज' नामक एक विशेष प्रोग्राम की शूटिंग की। महानायक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लखनऊ निवासी उषा विश्वकर्मा के दृढ़ संकल्प और हिम्मत का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो विपरीत लिंग से मिले र्दुव्यवहार और तकलीफ देह बर्ताव से लड़ीं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, ''उस युवा साहसी महिला की सच्ची कहानी से सच में प्रेरित हुआ, जो 'केबीसी' में प्रियंका चोपड़ा के साथ हमारे विशेष कार्यक्रम 'हौसलेबाज' पर आईं..एक महिला जिसने ऐसे हालातों में दृढ़ता और हिम्मत दिखाई, जिन्होंने समाज में महिला को परेशानी और कष्ट दिए।''
इस दौरान महानायक ने प्रियंका की फिल्म 'मेरी कॉम' की भी तारीफ की। फिल्म पांच सितंबर को रिलीज हो रही है।