आगामी फिल्म 'पी.के.' के पोस्टर में अपनी न्यूड तस्वीर से सबको चौंकाने वाले आमिर खान कहते हैं कि यह प्रचार के लिए नहीं किया गया है। इसे 'मुख्य कला' करार देते हुए आमिर कहते हैं कि यह फिल्म की कहानी बयां करता है।
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पी.के.' के पोस्टर में आमिर नग्न नजर आ रहे हैं। कुछ ने पोस्टर की आलोचना की और कुछ ने इसे 'प्रचार का हथकंडा' बताया।
आमिर ने कहा, "आप (दर्शक) जब फिल्म देखेंगे तभी आपको पोस्टर का आइडिया समझ आएगा। लेकिन मैं बस यह कहना चाहूंगा कि राजकुमार जिस तरह के फिल्मकार और लेखक हैं, वह हमेशा अपनी सोच और चीजों को एक अनूठे तरीके से पेश करने की कोशिश करते हैं और यही वजह है कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"
आमिर बुधवार को मराठी फिल्म 'सैटर्डे संडे' की स्क्रीनिंग के मौके पर बोल रहे थे। 'पी.के.' में संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं।
Thursday, August 07, 2014 18:26 IST