एनआरआई के साथ मारपीट मामले में मुंबई की एक अदालत में अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ आरोप तय हो जाने के बाद सरकार उनसे पद्म श्री अवॉर्ड वापस लिए जाने की मांग पर विचार कर रही है।
आरटीआई कार्यकर्ता एससी अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत की थी और सैफ से पद्म श्री अवॉर्ड वापस लिए जाने की मांग की थी। अग्रवाल ने कहा था कि एक रेस्तरां में कारोबारी के साथ मारपीट मामले में सैफ के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, ऐसे में उनसे यह पुरस्कार छीन लिया जाना चाहिए। अग्रवाल ने मांग की है कि जिस सदस्य ने सैफ अली के नाम की अनुशंसा की थी, उसका नाम पहले जाहिर होना चाहिए।
शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी के लिए आरटीआई की अर्जी के जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा कि मामले पर विचार किया जा रहा है। गौर हो कि सैफ को साल 2010 में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। सैफ और उनके दोस्तों शकील लद्दाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ कोर्ट ने आईपीसी की धारा 325 जान बूझकर किसी को नुकसान पहुंचाना और 34 संगठित रूप से एक मंशा के लिए काम करना के तहत आरोप तय किए हैं।
Friday, August 08, 2014 11:21 IST